जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदाता जागरुकता दौड को दिखाई हरी झण्डी दिखाकर
भिण्ड, 22 अक्टूबर। मतदाता जागरुकता के लिए सैकडों की संख्या में एकत्रित हुए छात्र-छात्राओं, महिलाओं एवं नागरिकों ने एक साथ मिलकर कहा कि हम सब करेंगे मताधिकार का प्रयोग। आज रविवार को मतदाता जागरुकता के लिए भिण्ड शहर के गौरी किनारे मतदाता जागरुकता दौड का आयोजन किया गया। इसमें छात्र-छात्राओं, महिलाओं एवं हर वर्ग के नागरिक ने बढ-चढ कर भाग लिया। जागरुक मतदाता होने के नाते यह भी उद्देश्य बनाया कि हम सब वोट करेंगे। साथ ही अन्य लोगों को भी वोट करने के लिए प्रेरित करेंगे। मतदाता जागरुकता दौड का शुभारंभ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव श्रीवास्तव ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं स्वीप प्रभारी मनोज सरियाम एवं कर्नल जगदीश राव ने उपस्थित होकर सभी का उत्साह बढाया।
इस अवसर पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव श्रीवास्तव ने कहा कि मतदाता जागरुकता अभियान में युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका है। युवा स्वयं वोट करें और अपने परिवार, समाज तथा आस-पास के क्षेत्रों के मतदाताओं को भी वोट करने के लिये जागरुक करें। मतदान करना हमारा राष्ट्र धर्म, अधिकार एवं कर्तव्य भी है। अधिक से अधिक मतदाताओं को अपना वोट देकर अपना प्रतिनिधि चुनना है और लोकतंत्र को सफल बनाना है। उन्होंने उपस्थित सभी को मतदाता जागरुकता की शपथ का वाचन कराया जिसे सभी ने दोहराया। एकत्रित हुए शहर के युवा-युवतियों, महिलाओं एवं वरिष्ठ नागरिकों ने एक साथ हाथ उठाकर कहा कि हम वोट करेंगे, स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनाव में भागीदार बनेंगे। साथ ही सभी ने शपथ ली कि मतदान में भिण्ड को अव्वल जिला बनाएंगे।
मतदाता जागरुकता दौड में भाग लेने के लिए भिण्ड की शान गौरी सरोवर किनारे सुबह सात बजे तक लोग एकत्रित हो गए। सभी ने पूरे उत्साह के साथ दौड में भाग लिया। इसमें जिले के विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के साथ ही महिलाओं की भी भागीदारी रही। युवा हो या वरिष्ठ नागरिक सभी मतदाता जागरुकता के लिए कदम से कदम मिलाकर चले। सभी ने एक साथ यह संकल्प लिया कि इस बार विधानसभा निर्वाचन में मतदान का प्रतिशत बढाना है। अधिक से अधिक मतदाताओं को मताधिकार का उपयोग करने के लिए जागरुक करना है।