आठ लाख की आर्थिक सहायता स्वीकृत

भिण्ड, 27 सितम्बर। कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अटेर एवं नायब तहसीलदार वृत्त फूफ के प्रतिवेदनों पर भूरे खां पुत्र नाथू खां निवासी परा तहसील अटेर की कुएं में गिरने से जहरीली गैस से मृत्यु हो जाने पर उनकी वैध वारिस पत्नी सहनाज निवासी परा को चारी लाख रुपए एवं बृजेश पुत्र धीरसिंह निवासी भोनपुरा की टे्रक्टर की चपेट में आने के कारण उनकी मृत्यु हो जाने पर उनकी वैध वारिस पत्नी कपूरा देवी निवासी ग्राम भोनपुरा को चार लाख रुपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है।

भू-खण्डों की ई-नीलामी प्रक्रिया एक से होगी प्रारंभ

सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग मप्र द्वारा अद्र्ध शहरी औद्योगिक संस्थान भिण्ड में आवंटन हेतु उपलब्ध औद्योगिक भू-खण्डों का ई-निलामी के माध्यम से आवंटित किया जाना है। जिसकी प्रक्रिया एक अक्टूबर से पोर्टल पर प्रारंभ होगी। ई-नीलामी प्रारंभ करने की तिथि 21 नवंबर सुबह 11 बजे से ई-नीलामी अंतिम तिथि 22 नवंबर सुबह 11 बजे तक होगी। ई-लेप्स टाईम 10 मिनट एवं ऑटो एक्सटेंशन टाईम 15 मिनट होगी। प्रत्यक भू-खण्ड हेतु आवेदन शुल्क पांच हजार रुपए होगा एवं जीएसटी राशि पृथक से देय होगी। नियम प्रक्रिया एवं भू-खण्डों आदि की विस्तृत जानकारी विभाग की वेबसाईट से एवं जिला व्यापार उद्योग केन्द्र, भिण्ड से प्राप्त की जा सकती है।