महिला मतदाताओं को शपथ दिलाकर मतदान के लिए प्रेरित किया

भिण्ड, 19 अक्टूबर। विधानसभा निर्वाचन-2023 में जिले के शत-प्रतिशत मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करें, इसके लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव श्रीवास्तव के निर्देशन में स्वीप गतिविधियों के तहत जिलेभर में जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। जिले की विधानसभा अटेर में महिलाओं को मताधिकार का महत्व बताकर नैतिक मतदान की शपथ दिलाई गई।

हितग्राही मूलक योजनाओं में नवीन स्वीकृतियों पर आदर्श आचरण सहिंता प्रभावशील रहने तक प्रतिबंध

भिण्ड। सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग मप्र के प्रमुख सचिव सचिन सिन्हा ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मप्र द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन में सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग अंतर्गत संचालित हितग्राही मूलक योजनाएं जैसे समस्त पेंशन, अनुदान, मुख्यमंत्री कन्या विवाह/ निकाह, कन्या अभिभावक योजना एवं अन्य प्रोत्साहन योजनाओं में नवीन हितग्राहियों की स्वीकृतियों पर विधानसभा निर्वाचन 2023 आदर्श आचरण सहिंता प्रभावशील रहने तक प्रतिबंध रहेगा।