ओवरटेक करते समय यात्री बस पलटी दो दर्जन घायल

दो यात्रियों को गंभीर हालत किया ग्वालियर रैफर

भिण्ड, 17 अक्टूबर। गोहद चौराहा थाना क्षेत्रांतर्गत भिण्ड-ग्वालियर राष्ट्रीय राजमार्ग पर जैतपुरा गांव के सामने ओवरटेक करते समय ग्वालियर से भिण्ड जा रही बस पलट गई। इस दुर्घटना में बस में सवार दो दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए। जिनका उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गोहद में किया जा रहा है। वहीं दो मरीज की हालत अत्यंत चिंताजनक बताई जा रही है जिन्हें उपचार के लिए ग्वालियर भेजा गया है।
जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह लगभग 9:30 बजे बालाजी कंपनी की यात्री बस क्र. एम.पी.07 पी.7932 जेतपुरा गांव के सामने ओवरटेक करते समय मोटर साइकिल क्र. एम.पी.30 एम.वी.0857 से टकराने के बाद पलट गई। जिससे बस में सवार दो दर्जन से अधिक यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। बस में सवार घायल यात्रियों ने बताया कि मोटर साइकिल से बस के ओवरटेक होने से बस का संतुलन बिगड गया। जिससे बस पलट गई और बस में सवार दो दर्जन से अधिक यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

घायलों में बालेन्द्र पुत्र रामप्रकाश कुशवाह निवासी पनउआ, पूनम सिंह पत्नी नारायण सिंह तोमर निवासी भगत सिंह नगर ग्वालियर, कीर्ति पत्नी अरविन्द तोमर निवासी ग्वालियर, ममता देवी पत्नी अखिलेश शर्मा, उम्र 35 वर्ष निवासी रौन, हाल धर्मवीर पेट्रोल पंप ग्वालियर, देवेश पुत्र ज्ञानेन्द्र निवासी डीडी नगर ग्वालियर, सीमा पत्नी देवेश देसाई निवासी डीडी नगर ग्वालियर, नरेश पुत्र रघुवीर जाटव निवासी अटेर, नवलकिशोर पुत्र ब्रजमोहन निवासी कोट मोहल्ला गोहद, रज्जन पुत्र रहीस खान निवासी ग्वालियर, नीरज त्रिपाठी, मनोज पुत्र सतेन्द्र माहौर, रामवीर रावत पुत्र गिरधारी सिंह निवासी नागदा जिला उज्जैन, विजय पुत्र राजाराम कुशवाह, बीपी त्यागी पुत्र दयाराम त्यागी उम्र 66 वर्ष निवासी रौन, शैलेन्द्र पाण्डे पुत्र कृष्ण नारायण पाण्डे उम्र 35 वर्ष निवासी भिण्ड, दीवान सिंह पुत्र सुरेश सिंह भदौरिया निवासी अदित्यपुरम ग्वालियर, शिवेन्द्र पुत्र श्रीकृष्णा शिवहरे उम्र 24 वर्ष, बबली पत्नी श्रीकृष्णा उम्र 40 वर्ष, श्रीकृष्णा पुत्र छोटेलाल शिवहरे उम्र 51 वर्ष निवासीगण दिलीप सिंह मैरिज गार्डन सामने भिण्ड, सुधा पत्नी करण सिंह बघेल 34 वर्ष, शकील अहमद पुत्र मुन्ना खान 40 वर्ष, अरविंद सिंह पुत्र मोहर सिंह भदौरिया, सरल पत्नी रामावतार, राहुल पुत्र कैलाश वाल्मिक, रामप्रताप, नरेश, सीमा, नवल किशोर, सरजीत, नीरज, मनोज, विजय, रामवीर को उपचार हेतु गोहद अस्पताल में भर्ती कराया गया है।