कलेक्टर ने शहर के दो नर्सिंग होम का दिया निरीक्षण

संतोषजनक जवाब न मिलने पर दोनों नर्सिंग होम किए सील्ड

भिण्ड, 17 अक्टूबर। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने मंगलवार को भिण्ड शहर के डॉक्टर लेन में स्थित मारूतीनंदन नर्सिंग होम एवं मां गायत्री नर्सिंग होम नई आबादी हाउसिंग कॉलोनी भिण्ड का औचक निरीक्षण किया गया। जहां संचालकों द्वारा संतोषजनक जवाब न दिए जाने पर तत्काल दोनों नर्सिंग होमों को सील्ड करने की कार्रवाई की गई।

कलेक्टर के निरीक्षण के दौरान मारूतीनंदन नर्सिंग होम पर डॉ. बंसल उपस्थित मिले और दो मरीज भर्ती मिले, जिन्हें तत्काल जिला चिकित्सालय में भर्ती कराकर मारूतीनंदन नर्सिंग होम को सील्ड किया गया। इसके पश्चात नई आबादी हाउसिंग कॉलोनी स्थित गायत्री नर्सिंग होम का निरीक्षण किया। इस दौरान नर्सिंग होम संचालक उपस्थित मिले, जिनसे नर्सिंग होम कार्यरत महिला चिकित्सक के संबंध में पूछे जाने पर संचालक द्वारा संतोषजनक जबाव न दिए जाने पर फटकार लगाई गई एवं दोनों ही नर्सिंग होम को सील्ड किए जाने के पश्चात उनके पंजीयन निरस्त करने के निर्देश मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भिण्ड डॉ. शिवराम सिंह कुशवाह के दिए। कार्रवाई के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भिण्ड डॉ. शिवराम सिंह कुशवाह, जिला स्वास्थ्य अधिकारी प्रथम डॉ. एसके व्यास, जिला कार्यक्रम प्रबंधक राजेश शर्मा, सहाग्रेड-तीन विवेक शर्मा एवं संगणक राजदीप सिंह यादव उपस्थित रहे।