स्वीप प्लान के तहत महिला बाल विकास की पर्यवेक्षकों का उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित
भिण्ड, 11 अक्टूबर। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव श्रीवास्तव की अध्यक्षता में स्वीप गतिविधियों को बढाने के लिए महिला बाल विकास की समस्त पर्यवेक्षकों का उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कलेक्टर ने महिला बाल विकास के अधिकारियों को निर्देश दिए कि मतदान की जागरुकता बढाने के लिए स्वीप गतिविधि के अंतर्गत कार्रवाई करें और मतदान प्रतिशत बढाने के लिए लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करें। विशेष कर महिला और युवा मतदाता को मतदान करने के लिए बताएं, इसके साथ ही नए मतदाताओं को मत का महत्व बताएं, जिससे लोकतंत्र के पर्व में अधिक से अधिक लोग भाग लें। हस्ताक्षर अभियान में उनके द्वारा हस्ताक्षर किए गए एवं मतदाता जागरूकता हेतु सभी के द्वारा संकल्प लिया गया और सेल्फी पाइंट में सेल्फी खींचे गए। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा महिला बाल विकास के समस्त अमले को ग्राम स्तर पर उपयोग कर मतदान प्रतिशत बढाने और स्वीप के तहत विभिन्न गतिविधियां आयोजित करने के निर्देश दिए गए। इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मनोज सरियाम, जिला कार्यक्रम अधिकारी संजय जैन सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।