अधिक से अधिक मतदान के लिए लोगों को जागरूक करें : सीईओ

जिला पंचायत सीईओ ने स्वीप गतिविधि अंतर्गत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में शपथ दिलाई

भिण्ड, 11 अक्टूबर। किसी भी राष्ट्र की धुरी युवा होता है और युवाओं से राष्ट्र की पहचान होती है, इसी प्रकार आप यदि मतदान के लिए लोग जागरुक हो जाएं, समाज को एक अच्छा नेतृत्व कर्ता मिल सकता है। यह बात जिला पंचायत सीईओ मनोज सरियाम ने राजीव गांधी स्टेडियम में आयोजित मतदाता जागरुकता कार्यक्रम में कही। इस अवसर पर स्वीप अंतर्गत चयनित यूथ आइकॉन खेल प्रशिक्षक एवं मोटीवेटर राधेगोपल यादव, कोच शिवम तोमर, मोनू राजावत, राहुल कुशवाह, शशि, भूरी, वंदना श्रीवास, मनासा पाल सहित सैकडों युवा उपस्थित थे।
स्टेडियम प्रांगण में आयोजित गतिविधि में जिला पंचायत सीईओ ने कहा कि जिले में निर्वाचन हेतु आदर्श आचार संहिता लग चुकी है। ऐसे में हम सबका दायित्व है कि अधिक से अधिक मतदान हो सके, इस हेतु लोगों को प्रेरित करें। उसी तारतम्य में यूथ आइकॉन राधेगोपाल यादव के नेतृत्व में हम सभी आज एकजुट हुए हैं। आपसे अनुरोध है कि आप इस पुण्य कार्य में सहभागी हों। उन्होंने सभी को मतदान करने और मतदान प्रतिशत बढाने हेतु शपथ दिलाई।
राधेगोपाल यादव ने कहा कि भिण्ड में चुनाव के वक्त अक्सर जातिगत विभाजित होते हैं, यह नहीं होना चाहिए। भिण्ड की पहचान सीमा पर तैनात जवान के रूप में होती है, यहां से विभिन्न प्रतियोगिताओं में बच्चों ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भिण्ड का नाम रोशन किया है। आज भिण्ड से कई बच्चे कलेक्टर सहित और कई बडे-बडे पदों पर सुशोभित हैं। अब वक्त आ गया है हमें निर्भीक होकर बिना किसी लालच और जातिगत भेद को भूलकर मतदान करना चाहिए। आओ आज मिलकर शपथ लें हम भिण्ड में निष्पक्ष मतदान हेतु लोगों को प्रेरित करेंगे। इस दौरान संपूर्ण जिले में स्वीप गतिविधियों के अंतर्गत अधिक से अधिक मतदाता जागरुकता कार्यक्रम संचालित किए जाने, व्यापक प्रचार-प्रसार करने की अपील की गई।