भिण्ड, 11 अक्टूबर। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव श्रीवास्तव की अध्यक्षता में स्वीप कार्यक्रम के तहत समस्त जिला अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई।
कलेक्टर ने समस्त जिला अधिकारियों को हर विधानसभा में ऐसे मतदान केन्द्र जिन पर पिछले विधानसभा चुनाव में न्यूनतम मतदान प्रतिशत रहा था, उन मतदान केन्द्रों का परीक्षण करने, कम मतदान का कारण जानने एवं उनका निदान करने के संबंध में निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मतदान प्रतिशत कम होने के कारणों को जानें और उनका समाधान करें, यदि आपके स्तर पर समाधान संभव नहीं है तो अपनी अनुशंसा सहित विस्तृत रिपोर्ट उपलब्ध कराएं।