सेवा और समर्पण दिवस के रूप में मनाई दीनदयाल उपाध्याय की जयंती

भिण्ड, 25 सितम्बर। भारतीय जनता पार्टी नगर मण्डल गोहद, ग्रामीण मण्डल व चितौरा मण्डल द्वारा जनसंघ के संस्थापक सदस्य एकात्म मानवतावाद के प्रणेता पं. दीनदयाल उपाध्याय की जयंती 46 बूथ केन्द्रों पर सेवा एवं समर्पण दिवस के रूप में कार्यकर्ताओं द्वारा मनाई गई। भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं ने नगर के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर मरीजों को फल वितरण किए। कार्यक्रम के प्रभारी मण्डल उपाध्यक्ष संतोष राठौर एवं सह प्रभारी रिंकू भटेले मौजूद थे। अध्यक्षता मण्डल अध्यक्ष विवेक जैन ने की। कार्यक्रम के प्रारंभ में स्वागत भाषण देते हुए नगर मण्डल अध्यक्ष एडवोकेट विवेक जैन ने कहा कि आज हम ऐसे महामानव की जयंती मना रहे हैं जिसने पार्टी की स्थापना एक छोटे से पौधे के रूप में की थी, जो आज एक विशाल वटवृक्ष बन गया है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला प्रभारी जयप्रकाश राजौरिया व ओमप्रकाश कुशवाह ने कहा कि पं. दीनदयाल उपाध्याय हमेशा कहा करते थे कि किसी राष्ट्र या राज्य का विकास करना है तो सबसे पहले हमें अंत्योदय की परकल्पना करनी पड़ेगी। क्योंकि समाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति को अगर यह महसूस हो गया कि मेरा विकास हो रहा है तो आप यह मान कर चलिए वह राज्य व राष्ट्र उन्नति और प्रगति के पथ पर अग्रसर है। कार्यक्रम के प्रारंभ में सभी कार्यकर्ताओं ने पं. दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनको नमन किया एवं गोहद स्वास्थ्य केन्द्र पर मरीजों को पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा फल वितरण किए गए। इस अवसर पर चितौरा मण्डल अध्यक्ष रवि शर्मा, ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष दीपक तोमर, महामंत्री आशीष शर्मा, मीडिया प्रभारी सौरभ पाण्डेय, रामसिया जाटव, दशरथ घुरैया, राजेश नागर, अर्चना शर्मा, सुमन गुप्ता, प्रतिभा सोनी, उमा राठौर, राजेन्द्र गुप्ता, हरिओम भटेले, राम भटेले, प्रमोद कामत, जुगल सोनी, ललित अग्रवाल, मदन श्रीवास, गिर्राज शर्मा, अमन व्यास, राधेश्याम गौड़, संजू पंडा आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।