स्वदेशी सप्ताह के अंतर्गत स्वदेशी आग्रह अभियान प्रारंभ

भिण्ड, 25 सितम्बर। स्वदेशी जागरण मंच के अखिल भारतीय नेतृत्व के निर्देशन पर संपूर्ण देश में स्वदेशी वस्तुओं के आग्रह एवं जन जागरण के लिए संपूर्ण देश में स्वदेशी सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। स्वदेशी सप्ताह में संघ परिवार के समस्त सम वैचारिक संगठन, समाज बंधु, मठ-मन्दिर, विश्वविद्यालय-विद्यालय एवं समस्त सामाजिक संस्थाओं से आग्रह किया गया है कि राष्ट्रहित, पर्यावरण संरक्षण, अर्थ व्यवस्था की सुदृढ़ता, बढ़ती हुई बेरोजगारी एवं बेकारी को दूर करने के लिए समस्त संस्थाएं एवं समाज बंधु मिलकर प्रयास करें, उद्योग जगत से जुड़े बंधु भी लघु उद्योग, कुटीर उद्योग एवं वृहद उद्योगों में जन भागीदारी बढ़ाकर रोजगार के अवसर बढ़ाएं, तभी देश की आर्थिक स्थिति मजबूत होकर हम विश्व स्तर पर अपनी स्थिति को मजबूत बना सकेंगे। इस दृष्टि से स्वदेशी जागरण मंच के कार्यकर्ता प्रत्येक व्यापारिक संस्था सामाजिक संस्था धार्मिक संस्था विशेषकर विश्वविद्यालयों विद्यालयों में जाकर स्वरोजगार एवं स्वदेशी विषय पर चर्चा के साथ-साथ दैनिक जीवन में स्वदेशी वस्तुओं के प्रयोग का आग्रह कर रहे हैं।
इसी कड़ी में स्वदेशी जागरण मंच के विभाग संयोजक मुरैना विभाग आचार्य बृजमोहन शर्मा ने शनिवार को शामावि क्र.दो में वरिष्ठ शिक्षक और विद्यालय प्रभारी करण सिंह चौरसिया एवं विद्यालय परिवार के सदस्यों से सौजन्य भेंट कर स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग करने हेतु आग्रह किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के खण्ड कार्यवाह निरंजन कंसाना, बृजबिहारी शर्मा, अनिल सिंह सेंगर एवं विद्यालय परिवार के अन्य सदस्य व छात्र-छात्राएं विशेष रूप से उपस्थित रहे।