भिण्ड, 03 अक्टूबर। मप्र तीसरी सरकार अभियान की राज्य कार्यकारिणी की घोषणा अभियान के राष्ट्रीय संयोजक डॉ. चंद्रशेखर प्राण पूर्व महानिदेशक नेहरू युवा केन्द्र भारत सरकार द्वारा की गई है। इसके अलावा मप्र के 17 जिला समन्वयक की भी नियुक्ति की गई है। जिसमें भिण्ड जिले से युवा समाजसेवी एवं प्रशिक्षु अधिवक्ता चन्द्रकांत बोहरे को जिला समन्वयक नियुक्त किया गया है।
बोहरे के मनोनयन पर वरिष्ठ अधिवक्ता केडी शर्मा, एडवोकेट हनुमंत बोहरे, एडवोकेट अनिल शर्मा, जन अभियान परिषद भिण्ड के जिला समन्वयक डॉ. शिवप्रताप सिंह, जिला योग समिति से त्रिलोकीनाथ दुबे, युवा कवि आशुतोष शर्मा नंदू, पूर्व सरपंच जसराम बोहरे, युवा नेता भारत चतुर्वेदी, नंदकिशोर शर्मा नंदू, शिक्षाविद जितेन्द्र बिसारिया, गजेन्द्र बोहरे आदि ने हर्ष व्यक्त किया है।