भिण्ड, 03 अक्टूबर। जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से लगभग साढ़े छह हजार की अवैध शराब सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार उनके विरुद्ध धारा 34 आवकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिए हैं।
जानकारी के अनुसार लहार थाना पुलिस को सोमवार की देर शाम को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि गणेशपुरा के पास आम रोड लहार में एक व्यक्ति अवैध रूप से शराब बेच रहा है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को घेराबंदी कर पकड लिया और उसके कब्जे से 3.96 लीटर देशी शराब कीमत 1980 रुपए की बरामद की है। इसी प्रकार गोरमी थाना पुलिस ने हीरापुरा बस स्टैण्ड के पास से आरोपी सुखराम पुत्र सुरेन्द्र सिंह उम्र 28 साल निवासी ग्राम हीरापुरा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से हाथ भट्टी की बनी 30 लीटर कच्ची शराब कीमत 1500 रुपए की बरामद की है। उधर गोहद चौराहा थाना पुलिस ने ग्राम नाके का पुरा के कच्चे रास्ते पर से आरोपी गोपाल पुत्र गुलाब बंजारा निवासी नाके का पुरा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से हाथ भट्टी की बनी 30 लीटर कच्ची देशी शराब कीमत 1500 रुपए की बरामद की है। इधर बरोही थाना पुलिस ने ग्राम लावन में हीरासिंह के कुआ के पास से आरोपी राजवीर पुत्र महाराज नरवरिया उम्र 45 साल निवासी ग्राम लावन को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 21 क्वार्टर देशी प्लेन मदिरा कीमत 1470 रुपए की बरामद की है।