बीजेपी सरकार जो वादा करती है उसे पूरा करके दिखाती है : आर्य

नल-जल योजना का राष्ट्रीय अध्यक्ष ने किया शिलान्यास

भिण्ड, 29 सितम्बर। नगर परिषद मालनपुर के सभी 15 वार्डों में 14.98 करोड रुपए की लागत से हर घर तक शुद्ध पानी पहुंचाने के लिए नल-जल योजना का शिलान्यास भाजपा अजा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्वमंत्री लालसिंह आर्य ने गुरुवार को नगर परिषद में किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि लालसिंह आर्य ने कहा कि बीजेपी सरकार जो वादा करती है उसे पूरा करके दिखाती है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार ने आम जनता को सुविधा एवं सम्मान से जीवन यापन के लिए आवास योजना और साफ-सफाई के लिए घर-घर शौचालय दिया। उन्होंने कहा कि मालनपुर की जानता के लिए मैंने कई वादे किए और उनको निभाया, जैसे उप स्वास्थ्य केन्द्र, इंटर कॉलेज और अब सबसे बडी योजना नल-जल की सौगात भी मालनपुर को मिल गई है। जो कि एक साल के अंदर ही घर-घर टोंटी से पानी आना चालू हो जाएगा।
इसके बाद लालसिंह आर्य ने मालनपुर के बच्चों की पढाई के लिए मालनपुर में कॉलेज लाने की सौगात दी। उन्होंने कहा कि एक साल में मालनपुर में कॉलेज लेकर आऊंगा। मुफ्त राशन और चिकित्सा इलाज के लिए आयुष्मान कार्ड जैसी व्यवस्थाएं की गईं, सरकार हर घर शुद्ध जल पहुंचने का कार्य कर रही है, नल-जल योजना के तहत गरीबों के हर घर तक पानी पहुंचाया जाएगा। संवेदक गुणवत्तापूर्ण और तेजी से कार्य करें, ताकि जल्द से जल्द लोगों के घर तक पानी पहुंच सके। उन्होंने कहा कि आपसे किया हर वादा हमने निभाया है। हमने आपके घर तक नल-जल योजना के तहत पीने का शुद्ध पानी हर घर तक पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा मालनपुर मण्डल अध्यक्ष देवेन्द्र गौड ने की। इस मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता लक्ष्मी नारायण शर्मा, मेहताब सिंह गुर्जर, नगर अध्यक्षा रायश्री-मुकेश किरार, सीएमओ मनोज शर्मा, उपाध्यक्ष जितेन्द्र गुर्जर, उदय सिंह कुशवाह, द्वारिका प्रसाद गौड, कमल सिंह आदि उपस्थित रहे।