दैनिक वेतनभोगियों को विनियमितिकरण एवं विशेष भत्ता का लाभ दिया जाए : बाल्मीकि

सफाई कर्मचारी मजदूर यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

भिण्ड, 29 सितम्बर। राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी मजदूर यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट गुड्डू संजय वाल्मीकि ने कलेक्टर संजीव कुमार श्रीवास्तव को ज्ञापन सौंप कर नगर पालिका भिण्ड एवं नगर परिषद अकोडा के सफाई कर्मचारियों की समस्याओं के निराकरण की मांग की।
ज्ञापन के माध्यम से एडवोकेट वाल्मीकि ने बताया कि नगर पालिका भिण्ड में शासन के आदेशानुसार स्थाई कर्मी योजना के तहत विनियमितिकरण किया जाना था, जिसके लिए पूर्व में यूनियन द्वारा कलेक्टर एवं सीएमओ से मांग की गई थी, यूनियन की मांग पर सीएमओ ने 605 कर्मचारियों की सूची एवं परिषद संकल्प के साथ संयुक्त संचालक एवं उपसंचालक को भेजी गई थी, उस सूची में लगभग 72 दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को विनियमितिकरण का लाभ मिला था, शेष कर्मचारी विनियमितिकरण के लाभ से वंचित रह गए थे और जो कर्मचारी विनियमित किए गए हैं उनको शासन की योजना के तहत रिक्त पदों पर नियमित नहीं किया गया है। साथ ही निकाय में 10 वर्षों से पदस्थ दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को 1500 रुपए एवं 20 वर्ष वाले कर्मचारियों को 2500 रुपए वेतन के अतिरिक्त विशेष भत्ता का लाभ नहीं दिया जा रहा है, वाहन चालकों को 9650 रुपए वेतन का भुगतान किया जा रहा है। जबकि श्रम विभाग ने कुशल श्रमिक की 12 हजार 60 रुपए तय की है तथा निकाय में वर्षों से कार्य कर रहे स्थाई सफाई कर्मचारियों को पदोन्नति का लाभ नहीं मिला। इसके अलावा नगर परिषद अकोडा में कलेक्टर रेट, विनियमितिकरण, ईपीएफ कटौत्रा, पदोन्नति का लाभ नहीं दिया जा रहा है।
राष्ट्रीय अध्यक्ष की मांग पर कलेक्टर ने समस्याओं का शीघ्र निराकरण करने का आश्वासन दिया है। इस मौके पर यूनियन के राष्ट्रीय महासचिव रूपेश पाथरे, मीडिया प्रभारी रजत बंटी पाथरे, अकोडा नगर अध्यक्ष राज खरे, दलवीर आदि उपस्थित थे।