खेत में पेड पर फांसी में लटका मिला प्रौढ महिला का शव, मर्ग कायम

भिण्ड, 14 सितम्बर। देहात थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम पुर में एक खेत पर प्रौढ महिला का शव पेड पर फांसी में लटका हुआ मिला है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार परशुराम पुत्र लटूरी सिंह नरविरया निवासी ग्राम पुर ने बुधवार की दोपहर में पुलिस को सूचना दी कि गांव के निवासी ब्रजेन्द्र नरवरिया के पलिया वाले खेत में उसकी पत्नी मुलाबाई उम्र 50 वर्ष का शव खेत की मेड पर लगे कंजी के पेड में साडी से बने फंदे में लटका हुआ है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतिका के शव को उतरवाया और पंचनामा बनाकर पीमए के लिए भेज दिया है। मृतिका ने यह आत्मघाती कदम स्वयं उठाया या किसी ने उसे मार कर फांसी पर लटकाया है, फिलहाल पुलिस इस मामले की तहकीकात कर रही है।