महिला ने फांसी लगाकर की आत्म हत्या

पति सहित दो आरोपियों के विरुद्ध आत्महत्या दुष्प्रेरण का मामला दर्ज

भिण्ड, 13 सितम्बर। गोहद चौराहा थाना क्षेत्रांतर्गत वार्ड क्र.18 जैन मन्दिर वाली गली में रहने वाली एक महिला ने गत दिवस फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली थी, पुलिस ने इस मामले में मर्ग जांच के बाद फरियादी की रिपोर्ट पर उसके पति सहित दो आरोपियों के विरुद्ध धारा 306, 34 भादंवि के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार फरियादी रामनिवास पुत्र जसराम गुर्जर उम्र 52 साल निवासी ग्राम खरौआ, हाल- वार्ड क्र.पांच मौ रोड गोहद ने गत सोमवर को पुलिस को सूचना दी थी कि उसकी पुत्री अनीता पत्नी राधामोहन गुर्जर उम्र 27 साल ने जैन मन्दिर वाली गली वार्ड क्र.18 गोहद चौराहा स्थित अपने घर में फांसी लगा ली। जिससे उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतिका के शव को पीएम के लिए भेजकर मर्ग क्र.26/23 दर्ज कर जांच में लिया था, जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि मृतिका को उसके ससुरालीजन तंग करते थे, जिसके चलते उसने यह आत्मघाती कदम उठाया था। जांच के बाद पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर उसके पति राधामोहन गुर्जर एवं राघवेन्द्र गुर्जर उर्फ बच्चू सिंह निवासी सीताराम की लावन थाना गोरमी के विरुद्ध आत्म हत्या दुष्प्रेरण का मामला दर्ज कर लिया है।