भिण्ड, 13 सितम्बर। देहात थाना क्षेत्रांतर्गत हरचंदपुरा भिण्ड में एक आरोपी ने घर में घुसकर महिला के साथ छेडखानी कर दी। पुलिस ने फरियादिया की रिपोर्ट पर आरोपी के विरुद्ध धारा 354, 451 भादंवि के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार हरचंदपुरा भिण्ड निवासी 32 वर्षीय फरियादिया ने पुलिस को बताया कि मंगलवार की दोपहर में उसके पडोस में रहने वाला आरोपी सोनवीर यादव उसके घर में घुस आया और मोबाईल पर गंदे-गंदे फोटो दिखाने लगा, जब फरियादिया ने विरोध किया तो आरोपी ने उसके साथ बुरी नीयत से छेडखानी कर दी।