ग्वालियर-भिण्ड हाईवे पर अपना सुहाग खोने वाली बहिनों से समाजसेवियों ने बंधवाईं राखी

भिण्ड, 31 अगस्त। ग्वालियर-भिण्ड हाईवे पर हुईं दुर्घटनाओं में जिन बहिनों के सुहाग उजड गए। रक्षा बंधन के अवसर पर उनके घर पहुंचकर समाजसेवियों ने बहनों से संकल्प के साथ राखी बंधवाई औ आशीर्वाद लिया।
इस अवसर पर समाजसेवी सुलील फौजी ने बताया कि ग्वालियर-भिण्ड हाईवे के मात्र 30 फीट के रोड पर हमारे जिले समेत कई अन्य जिलों के हजारों घर उजड गए, सैकडों बहिनों के सुहाग उजड गए, हाईवे सिक्स लेन की मांग को लेकर कई बार धरना प्रदर्शन एवं केन्द्रीय कृषि मंत्री, केन्द्रीय सडक परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को ज्ञापन दिए गए। किंतु सरकार टोल कंपनियों के दवाब में गंभीरता नहीं दिखा रही है।
उन्होंने बताया कि सावन माह के राखी के पावन त्यौहार के अवसर पर जिन बहिनों के सुहाग उजडे है उन बहिनों के घरों पर जाकर बहिनों से आशीर्वाद लिया तथा राखी बंधवाकर संकल्प लिया कि अपने जीवन की अंतिम सांस तक ग्वालियर-भिण्ड हाईवे सिक्स लेन की लडाई लडेंगे, हम लोग सरकार को पहले ही बता चुके है कि अगर हमारी मांगे नहीं मानी गई तो गांव गांव जाकर सरकार के खिलाफ अभियान चलाएंगे, हमारी सभी बहिनों ने सभी समाजसेवी जनों को आशीर्वाद दिया कि ईश्वर हमारे भाइयों का अभियान सफल करे सरकार जल्दी ही ग्वालियर-भिण्ड हाईवे सिक्स लेन की मांग स्वीकार करे। गांव-गांव बहिनों के घर जानें वालों में हिरेन्द्र प्रताप सिंह पुर, महेश शर्मा पचोखरा, गोलू गुर्जर, सोनू बघेल, विष्णु राजावत स्यवाली, हरेन्द्र सरपंच बिछोली, सूबेदार राजेश शर्मा ऐंतहार, रिंकू फौजी पिडौरा, रविकांत पराशर महापुर, श्याम राजपूत, विनोद थापक चंदूपुरा, जलसिंह लोधी, गंगाचरण शर्मा, रामशरण थापक, टाइगर गुर्जर, बिल्लू यादव नालीपुरा, मोनू गुर्जर, कल्लू भदौरिया समेत कई समाजसेवी जन शामिल हुए।