भिण्ड, 23 अगस्त। लहार अनुभाग के रावतपुरा थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम देवरा में सर्प ने 12 वर्षीय बालक को डंस लिया। जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार नेतराम पुत्र परमाई रजक उम्र 50 वर्ष निवासी ग्राम देवरा ने थाना पुलिस को बताया कि मंगलवार-बुधवार की रात्रि लगभग तीन बजे मेरा भतीजा अमित पुत्र मंगल रजक उम्र 12 वर्ष अपने कमरे में तखत पर सो रहा था, उसी समय अंधेरे में जहलीले सर्प ने उसे हाथ में काट लिया, जिससे उसे तेज दर्द हुआ, उसकी मां रजनी ने हम सभी को जगा कर बताया कि अमित को सर्प ने काट लिया है। हम सभी अमित को लहार अस्पताल लेकर गए, जहां से डॉक्टर ने ग्वालियर रिफर कर दिया, रास्ते में अमित की मौत हो गई। रावतपुरा थाना पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया है।