भिण्ड, 23 अगस्त। 1008 पाश्र्वनाथ भगवान के मोक्ष कल्याणक दिवस (मोक्ष सप्तमी) के अवसर पर पाश्र्वनाथ दिगंबर जैन मन्दिर मौ में सकल दिगंबर जैन समाज द्वारा मोक्ष निर्वाण लाडू महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें जैन समाज के सभी साधर्मी जनों एवं माताओं-बहिनों ने उत्साह एवं भक्तिभाव से नृत्य गान करते हुए निर्वाण लाडू चाढया। जैन समाज के सभी साधर्मी जनों ने सपरिवार इष्ट मित्रों सहित आयोजन में शामिल होकर धर्म लाभ अर्जित किया। मौ नगर में जैन समुदाय द्वारा कई कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहते हैं।