नल-जल योजना में विद्युत सप्लाई के लिए ट्रांसफार्मर बदला, शिकायत के निराकरण से संतुष्टि व्यक्त कर जिला प्रशासन को दिया धन्यवाद
भिण्ड, 21 अगस्त। सीएम हेल्पलाइन अंतर्गत प्राप्त आवेदकों की शिकायतों और समस्याओं का तत्परता से निराकरण किया जाता है। हाल ही में नल जल योजना के विद्युत कनेक्शन पर स्थापित ट्रांसफार्मर जलने, सीएम किसान कल्याण निधि योजना की कोई भी राशि प्राप्त नहीं हुई संबंधी शिकायतें सामने आने पर कलेक्टर संजीव कुमार श्रीवास्तव द्वारा इन शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए संबंधित विभाग अधिकारियों को इन शिकायतों के त्वरित निराकरण के लिए सख्त निर्देश दिए गए। कलेक्टर के निर्देश पर संबंधित अधिकारियों द्वारा कार्रवाई करते हुए प्राप्त शिकायतों का तत्परता से निराकरण किया गया।
आवेदक विशंबर सिंह निवासी ग्राम इटायली गोहद द्वारा ग्राम बंकेपुरा में नल-जल योजना के विद्युत कनेक्शन पर स्थापित ट्रांसफार्मर के जलने के संबंध में शिकायत की गई, जिस पर ट्रांसफार्मर को बदलकर विद्युत सप्लाई सुचारू रूप से चालू कर दी गई है। शिकायतकर्ता ने शिकायत के निराकरण से संतुष्टि व्यक्त कर जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया। इसी प्रकार आवेदक गोपी निवासी ग्राम बिलाव द्वारा वर्ष 2023 की सीएम किसान कल्याण निधि योजना की कोई भी राशि प्राप्त नहीं होने की शिकायत की, जिस पर आवेदक से चर्चा कर अवगत कराया गया कि उसकी सीएम किसान की किस्त उसके दूसरे खाते में आ रही है। शिकायतकर्ता ने शिकायत के निराकरण से संतुष्टि व्यक्त कर जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया।