इटावा विधायक सरिता भदौरिया ने सोशल मीडिया के योद्धाओं की बैठक में दिए टिप्स
भिण्ड, 20 अगस्त। आगामी मिशन 2023 विधानसभा चुनाव भारतीय जनता पार्टी पूरी ताकत के साथ अपने कार्यकर्ताओं को बूथ केन्द्र पर योद्धा के रूप में तैयार हो चुके हैं। यह चुनाव देश और प्रदेश के विकास को तय करेगा। हम सब सोशल मीडिया पर काम करने वाले कार्यकर्ता पार्टी की विचारधारा को अंतिम छोर तक के व्यक्ति तक पहुंचा कर योद्धा की तरह केन्द्रित रहे। गरीब कल्याणकारी योजनाओं को हर व्यक्ति तक पहुंचाने की जिम्मेदारी सोशल पर काम करने वाले कार्यकर्ताओं की है, जब हम व्यक्ति नहीं विचार के लिए काम करेंगे तो निश्चित ही सोशल पर हमारी पार्टी की ताकत बढेगी। यह बात इटावा विधायक सरिता भदौरिया ने संगम गार्डन में विधानसभा क्षेत्र के सोशल मीडिया एवं आईटी सेल के कार्यकर्ताओं की बैठक में कही।
केन्द्रीय और मध्यप्रदेश भाजपा संगठन द्वारा इटावा विधायक सरिता भदौरिया का आठ दिवसीय मप्र प्रवास के दौरान भिण्ड जिले की अटेर विधानसभा में प्रवास पर आगमन हुआ। इस दौरान उन्होंने विभिन कार्यक्रमों में हिस्सा लिया, विधानसभा स्तरीय बैठक, सोशल मीडिया की समीक्षा, विधानसभा टीम एवं टोली के साथ दोपहर का भोजन किया इसके उपरांत उदोतपुरा में दीवार पेंटिंग अभियान में हिसा लिया। मौजूदा राजनीतिक हालात और रणनीतियों पर चर्चा की साथ ही आगामी चुनावों के लिए सोशल मीडिया का लाभ उठाने पर चर्चा की एवं सामान्य मेल मिलाप हेतु विचार परिवार के सदस्यों के साथ रात्रि भोज किया।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व वाली सरकार है, पं. दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय की विचारधारा के साथ हर गरीब को आत्मनिर्भर विकास की मुख्य धारा से जोड रही है। सोशल मीडिया हमारा मुख्य आधार है जब हम बूथों पर अपनी विचारधारा के लोगों को जोडेंगे और आपकी ही आवाज के साथ योजनाएं पहुंचेगी तो निश्चित ही हमारी सोशल मीडिया पर हर व्यक्ति केन्द्रित होकर इन योजना का लाभ प्राप्त करते हुए आत्मनिर्भर बनेंगे। इसके लिए हमारे कार्यकर्ता पार्टी की विचारधारा को और योजनाओं को जन-जन तक पहुंच कर लाभ दिलाने का काम करें और जो व्यक्ति हमारा विरोध कर रहा हैं हम पूर्ण रूप से सोशल मीडिया पर केन्द्रित होकर उसका तत्काल जवाब देकर उस पर अपनी पोस्ट प्रकाशित करें।
विधायक भदौरिया ने आईटी विभाग के कार्यकर्ताओं के साथ संगठन आत्मक समीक्षा की और कहा कि संगठनत्मक कार्यक्रमों की प्रत्येक जानकारी संगठन एप पर भेजें। विधानसभा क्षेत्र की सारी गतिविधियां अपलोड हों। विभाग के कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी है कि प्रत्येक बूथ पर संगठनात्मक कार्यक्रमों की तत्काल एप पर पहुंचाकर अपनी ताकत को मजबूती प्रदान करें। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में आईटी सेल और सोशल मीडिया का बहुत बडा महत्व है, यही हमारे चुनाव जीतने के मुख्य आधार है।
भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष आभा जैन, जिला महामंत्री आरती पाठक, संगीता कौशल, भाजपा जिलामंत्री रश्मि खटीक, गीता राजावत ने सर्किट हाउस पहुंचकर उनकी अगवानी कर स्वागत किया। उनके साथ भाजपा मण्डल अध्यक्ष रायसिंह नरवरिया, ओमेन्द्र सिंह भदौरिया, सोशल मीडिया प्रभारी राजपाल सिंह भदौरिया, प्रमुख पदाधिकारी मौजूद थे।