नेशनल हाईवे पर हादसे में युवक की मौत

भिण्ड, 18 अगस्त। मालनपुर थाना क्षेत्रांतर्गत भिण्ड-ग्वालियर मार्ग पर मंगलवार से शुक्रवार तक सडक हादसों में तीन लोग काल के गाल में समा गए हैं। फिर भी एमपीआरडीसी द्वारा इस रोड के चौडीकरण पर ध्यान नहीं दे रहा है। इसका खामियाजा आमजन को भुगतना पड रहा है। स्थिति यह है कि इसे मौत का हाइवे भी कहा जाने लगा है। अक्सर जनप्रतिनिधि इस हाइवे को फोरलेन बनाने के वायदे करते हैं, लेकिन धरातल पर कुछ होता नहीं दिख रहा है। इसके चलते हादसों ओर मौत के आंकडों में तेजी से वृद्धि हो रही है।
ज्ञात हो विगत 15 अगस्त को इस मार्ग औयर खेरिया निवासी विकास खटीक की मौत हो गई, वही एक महिल की भी जान सडक हादसे में गई। इसके अलावा 18 अगस्त को सुबह करीब 11:45 बजे मालनपुर थाना क्षेत्र में वसुंधरा फैक्ट्री के सामने मां बेटा की बाइक अज्ञात वाहन से टकरा गई। जिसमें मां के सामने बेटे की मौत हो गई। बताया गया कि इस दौरान केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर का काफिला भिण्ड के लिए निकल रहा था। जिस ओर उनके द्वारा तत्काल वहां रुकवा गया और थाना प्रभारी डॉ. संतोष यादव को तुरंत अस्पताल ले जाने के निर्देश दिए गए, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।