पीलाडांडा प्राथमिक विद्यालय शिक्षक निलंबित

भिण्ड, 18 अगस्त। जिला शिक्षा अधिकारी ने शासकीय प्राथमिक विद्यालय पीलाडांडा के प्राथमिक शिक्षक मुनेन्द्र सिंह को निरीक्षण में बिना किसी पूर्व सूचना के विद्यालय से एक जुलाई से 16 अगस्त 2023 तक विद्यालय से अनुपस्थित पाए जाने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में मुख्यालय कार्यालय विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी नियत किया है।