भिण्ड, 18 अगस्त। संभागायुक्त ग्वालियर-चंबल संभाग दीपक सिंह ने कलेक्टर भिण्ड के प्रतिवेदन पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत गोहद दिनेश कुमार शाक्य को अनियमितताओं के कारण अनुशासनात्मक कार्रवाई प्रस्तावित करते हुए कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया है।
संभागायुक्त ने कारण बताओ सूचना पत्र, पत्र प्राप्ति के 15 दिवस के अंदर स्थिति स्पष्ट करने को कहा है। संभागायुक्त ने कारण बताओ सूचना पत्र में कहा है कि उक्त कृत्य के लिए क्यों न आपके विरुद्ध मप्र सिविल सेवा वर्गीकरण नियंत्रण तथा अपील आचरण के अंतर्गत कर्रवाई कर दण्डित किया जाए। नियत अवधि में उत्तर प्रस्तुत न होने पर यह माना जाएगा कि आपको इस संबंध में कुछ नहीं कहना है, अत: एक पक्षीय कार्रवाई की जाएगी।