ऑस्टिन कॉलेज में हुआ पौधारोपण
भिण्ड, 11 अगस्त। ऑस्टिन ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट अटेर रोड भिण्ड परिसर में शुक्रवार को पौधारोपण किया गया। विकलांग बल प्रदेश सचिव एवं 1101 पौध्रोपण संकल्प कर्ता प्रो. सौरभ बघेल ने सुबह दो दर्जन से अधिक पौधों का रोपण किया। कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने और हर्षोल्लास के साथ पौधरोपण कराया।
इस अवसर पर प्रो. सौरभ बघेल ने कहा कि हमें बहुत खुशी हो रही है कि भिण्ड शहरवासी जागरुक हो रहे हैं, अनेक समाजिक संगठन एवं प्रसाशनिक अधिकारी एवं नेतागण पौधरोपण करने मे दिलचस्पी ले रहे हैं। उन्होंने कि हम चरणबद्ध तरीके से एक रणनीति के तहत पौधरोपण करते हैं, जैसे कि परिसर बंद या बाउण्ड्रीवॉल हो, पेडों की पूर्णता देखभाल हो।
विद्यालय के डायरेक्टर शैलेन्द्र शर्मा ने कहा कि पौधाारोपण कार्य महान, एक वृक्ष दस पुत्र समान। उन्होंने कहा कि हमारे पर्यावरण में वृक्ष कार्बन डाइ ऑक्साइड ग्रहण कर लेते हैं, हमें ऑक्सीजन प्राण वायु प्रदान करते हैं, इसलिए इस महान कार्य को हम सबको मिलकर करना चाहिए। कार्यक्रम में आकाश गौतम, नितिशा मोनिका, वंदना, भावना, मुक्ति, आदित्य, विक्रम, उपेन्द्र, मोहित, अनिकेत एवं शिक्षक, छात्र-छात्राए आदि उपस्थित थे।