अधिवक्ताओं की हर समस्या के लिए संघर्ष को तैयार : कटारे

भिण्ड, 11 अगस्त। अटेर विधानसभा के पूर्व विधायक हेमंत कटारे द्वारा विधिक विमर्श हेतु प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के मार्गदर्शन में प्रदेश के अधिवक्ताओं के हितों के सबर्धन एवं समस्याओं के निवारण हेतु आयोजित होने वाले कार्यक्रम के विचार हेतु अपने अटेर रोड भिण्ड स्थित निवास पर अटेर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस से जुडे समस्त अधिवक्ताओं के साथ बैठक का आयोजन कर विचार विमर्श किया।
अधिवक्ता बंधुओं को उक्त कार्यक्रम के बारे में अवगत कराते हुए उनसे सुझाव एकत्रित कर अटेर विधानसभा क्षेत्र के सभी अधिवक्ताओं से भोपाल में 19 अगस्त को होने वाले आयोजन में अधिक से अधिक सख्या में चलने का अनुरोध किया। यहां यह बताना जरूरी है कि हेमंत कटारे ने अभी इसी वर्ष विधि की उपाधि प्राप्त की है, अब वह भी अधिवक्ता परिवार के सदस्य हैं।
पूर्व विधायक हेमंत कटारे ने कहा कि मैं भी अधिवक्ता होने से आपके ही परिवार का सदस्य हूं, आपकी हर समस्या मेरी व्यक्तिगत समस्या रहेगी, जिसके संघर्ष के लिए में हमेशा आप के साथ खडा रहूंगा। उन्होंने अधिवक्ताओं की हर समस्या को हम और आप सभी अधिवक्तागण मिलकर वरिष्ठ नेतृत्व को अवगत कराते हुए व वरिष्ठ नेतृत्व के सहयोग एवं मार्गदर्शन से समस्याओं का निराकरण कराएंगे। बैठक में एडवोकेट जयश्रीराम बघेल, नरेश सिंह बघेल, केडी शर्मा, सुरेश चौधरी, रामदत्त तिवारी, पहलवान सिंह पाल, जगदेव तिवारी, रामौतार नरवरिया, अजय शंकर श्रीवास, रामनरेश सिंह यादव, परशुराम समाधिया, हनुमंत बोहरे, सुरेन्द्र शर्मा बरोही, पंकज दीक्षित, सुभाष कटारे, रमन कुमार शर्मा, राजकिशोर समाधिया, सर्वेश यादव, चन्द्रकांत बोहरे, अमित थापक, प्रदीप शर्मा, राहुल पराशर बरोही, राजकुमार श्रोत्रिय आदि आदि अधिवक्ता उपस्थित रहे।