भिण्ड के पूर्व एएसपी अमृत मीणा ने समाजसेवियों के माध्यम से भेजी मदद
भिण्ड, 11 अगस्त। बबेडी पंचायत के मजरा मुकुट सिंह का पुरा में रहने वाले नेत्रहीन चौहान परिवार को नवजीवन संगठन के समाजसेवी राहुल भारद्वाज, अमित जैन एवं पिंकू शर्मा ने एक माह का राशन सौंपकर उनकी कुशलक्षेम जानी और समस्याओं को सुना।
समाजसेवी राहुल भारद्वाज ने जब सरस्वती देवी से उनकी समस्याओं के बारे में जानना चाहा तो उन्होंने अपनी स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के बारे में अवगत कराते हुए कहा कि उन्होंने अपने भाई अमृत मीणा (निवर्तमान एएसपी भिण्ड एवं वर्तमान डिप्टी कमाण्डेंट 14वीं बटालियन ग्वालियर) को भी इस विषय के बारे में बताया है। इस पर समाजसेवी राहुल भारद्वाज ने सरस्वती देवी से कहा कि आपके भाई अमृत एवं नवजीवन परिवार आप सभी को लेकर बेहद चिंतित रहते हैं और समय-समय पर आपकी कुशलक्षेम जानने का प्रयास करते रहते हैं। उन्होंने दिलासा देते हुए कहा कि आप बिल्कुल चिंता न करें, भिण्ड के सर्व सुविधा युक्त जिला अस्पताल के सिविल सर्जन से विस्तृत चर्चा कर आप सभी की स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को जल्द दूर किया जाएगा।
ज्ञातव्य रहे कि भिण्ड विधानसभा की बबेडी ग्राम पंचायत के मजरा मुकुट सिंह का पुरा निवासी रामशरण चौहान का पूरा परिवार अंधत्व से ग्रसित है, उनकी धर्मपत्नी सरस्वती देवी को पूर्व भिण्ड एएसपी अमृत मीणा ने बहन मानकर राखी बंधवाई और पूर्व कलेक्टर डॉ. इलैया राजा टी के सहयोग से उनको कच्चे मकान की जगह पक्का मकान बनवाकर दिया तथा नवजीवन सहायतार्थ संगठन ने हर महीने नेत्रहीन परिवार को राशन उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी ली है, जिसका निर्वहन आज भी किया जा रहा है। रामशरण एवं सरस्वती देवी की बच्चियों की शादी भी समाजसेवियों द्वारा कराई गई है।