अऋणी कृषक भी करा सकते हैं फसल बीमा

भिण्ड, 10 अगस्त। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनांतर्गत अऋणी कृषक अर्थात जिन कृषकों द्वारा केसीसी ऋण नहीं लिया गया हो वह कृषक भी अपनी बैंक शाखा अथवा नजदीकी किसी भी कॉमन सर्विस सेंटर या लोक सेवा केन्द्र से बीमा करवा सकते हैं।
उप संचालक कृषि आरएस शर्मा ने जिले के कृषकों से अनुरोध कर कहा है कि फसल बीमा कार्य सभी सीएससी केन्द्रों पर किया जा रहा है। बीमा करवाने के लिए आधार नंबर, खसरा खतौनी, बैंक खाता नंबर, कृषक द्वारा प्रमाणित बुआई प्रमाण और मोबाईल नंबर की आवश्यकता होगी। इसी क्रम में फसल बीमा के जिला प्रबंधक पुष्पेन्द्र सिंह ने बताया कि कृषक स्वयं भी गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध क्रॉप इंश्योरेंस मोबाइल ऐप के माध्यम से बडी आसानी से घर बैठे बीमा कर सकते हैं। खरीफ वर्ष-2023 के बीमा की अंतिम तिथि 16 अगस्त निर्धारित की गई है।

मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजनांतर्गत नागपुर यात्रा एक से

भिण्ड। प्रभारी अधिकारी मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना ने बताया कि मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजनांतर्गत डॉ. अम्बेडकर की दीक्षा भूमि नागपुर यात्रा एक से चार सितंबर तक आयोजित की गई है। यात्रा में जाने के लिए आवेदन 31 अगस्त तक समस्त विकास खण्डों एवं नगरीय निकायों से प्राप्त कर वहीं जमा किए जा सकेंगे। यात्रा में भिण्ड जिले के निवासी 60 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिक हों और आयकरदाता नहीं है, वे यात्रा का लाभ उठा सकते हंै।