शुद्ध वायु एवं पर्यावरणीय संतुलन के लिए जरूरी है पौधारोपण : चौहान

विद्यालय परिसर में 21 पौधे रोपकर मनाया प्रधानमंत्री का जन्म दिवस

भिण्ड, 18 सितम्बर। शा. उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्र.एक भिण्ड में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का 71वां जन्मदिन पौधारोपण कर मनाया। इसके पूर्व स्वच्छता ही सेवा है, के तहत स्कूल परिसर की साफ-सफाई की गई। उत्कृष्ट बालक छात्रावास में विभिन्न प्रजाति के 21 पौधे रोपे गए।
इस अवसर पर पीएस चौहान ने कहा कि पौधारोपण शुद्ध प्राण वायु एवं पर्यावरणीय संतुलन के लिए जरूरी है, इसलिए हमें हर मौके पर पौधे रोपकर वातावरण को शुद्ध बनाने में सहभागी बनना चाहिए। विद्यालय परिवार द्वारा अंजीर, रुद्राक्ष, लीची, चंदन, मौसम्मी, बदरीफल, सीताफल, क्रिसमस ट्री, बॉटल पाम आदि के पौधे रोप कर उन्हे वायुदूत अंकुर ऐप पर अपलोड किया गया। इस दौरान बीईओ उमेश भदौरिया, बीआरसीसी सतेन्द्र सिंह कुशवाह, एनएसएस प्रभारी धीरज सिंह गुर्जर, एनसीसी प्रभारी उपेन्द्र सिंह, व्याख्याता आरबी शर्मा, केएन बाजपेई, सुरेन्द्र कुमार शर्मा, धीरज त्रिपाठी, मनोज सिंह कुशवाह, यतीन्द्र शर्मा, अजहर सिद्धीकी सहित स्टाफ के अन्य सदस्य मौजूद रहे।