भिण्ड, 28 जुलाई। नगर पालिका परिषद भिण्ड में भारत सरकार के निर्देशों के अनुसार प्रधानमंत्री स्वनिधि हेतु जिले के समस्त बैंकों के कोऑर्डिनेटर एवं नगर पालिका के कर्मचारियों एवं प्रधानमंत्री स्वानिधि के हितग्राहियों हेतु कार्यशाला का आयोजन किया गया।
इस कार्यशाला में एलडीएम प्रताप सिंह ने बताया कि यह कार्यक्रम भारत सरकार के आदेशों के अनुसार किया जा रहा है जिसमें सरकार का मुख्य उद्देश्य स्वानिधि हितग्राहियों को डिजिटल प्लेटफार्म द्वारा अधिक से अधिक लेन-देन कराने हेतु प्रोत्साहित करना है, साथ ही बैंक अपने यहां प्राप्त समस्त आवेदनों को सरकार के तीन प्रकारों 10 हजार, 20 हजार एवं 50 हजार के माध्यम से हितग्राहियों को अधिक से अधिक ऋण उपलब्ध करवाएं, जिससे स्वरोजगार को बढ़ावा मिले, समस्त कर्मचारी अधिक से अधिक हितग्राहियों को बैंक ले जाकर योजना से जुडे तथा बैंक अपने लक्ष्य को पूरा करने के लिए अपने समस्त प्रयास करें। अंत में इस संकल्प के साथ कार्यशाला का समापन हुआ। सभी लोग डिजिटल प्लेटफार्म पर आने के लिए प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना का भली प्रकार कार्य करें।