नि:शुल्क शिविर में 122 मरीजों की आंखों का हुआ परीक्षण

भारत विकास परिषद ने किया नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन

भिण्ड, 28 जुलाई। भारत विकास परिषद शाखा भिण्ड द्वारा परिषद के राष्ट्रीय पदाधिकारी रहे स्व. डॉ. श्याम बिहारी शर्मा की स्मृति एवं रतन ज्योति चैरिटेबल फाउण्डेशन ग्वालियर के सहयोग से नि:शुल्क नेत्र परीक्षण एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर शहर के आयुषी कॉलेज में सुबह 10 बजे से दोपहर दो बजे तक आयोजित किया गया। शिविर में कुल 122 रोगियों की आंखों का परीक्षण कर उनको परामर्श के साथ ही उपचार के लिए दवाईयां भी नि:शुल्क वितरण की गईं। इसके साथ ही शिविर में 24 रोगियों को मोतियाबिंद के आपरेशन के लिए चिन्हित किया गया।
शिविर के दौरान में चिकित्सक एवं संरक्षक डॉ. केएन शर्मा ने आई फ्लू/ कंजेक्टिवाइटिस की शहर में बढ़ती समस्या पर जानकारी देते हुए कहा कि नेत्र रोगियों को ज्योति प्रदान करने से बडी कोई सेवा नहीं हो सकती। शिविर के माध्यम से जरूरतमंदों आंखों की रोशनी मिल सके। गरीबों की आंखों में रोशनी वापस लाना जीवन का सबसे बडा पुण्य कार्य है। प्रांतीय संयोजक कमलेश सैंथिया ने परिषद द्वारा चल रहे कार्यों की जानकारी दी। इस अवसर पर राजीव भार्गव, प्रांतीय सहसंयोजक राजमनी शर्मा, संजीव गुप्ता, सचिव जयप्रकाश शर्मा, कोषाध्यक्ष गजेन्द्र शर्मा, नेत्र परीक्षण संयोजक विनोद दूरवार आदि उपस्थित रहे।