भिण्ड, 25 जुलाई। अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी जेपी सैयाम ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं अध्यक्ष स्वीप जिला पंचायत को आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 में मतदाताओं को अधिक से अधिक मतदान करने के लिए जागरुकता वाहन द्वारा प्रचार-प्रसार के संबंध में संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी भोपाल द्वारा दिए गए निर्देशानुसार समस्त कार्रवाई कर उपयोगिता प्रमाण पत्र आयोग को भेजते हुए इस कार्यालय को अवगत कराने के लिए कहा है।
दीवार लेखन के माध्यम से प्रचार-प्रसार कराएं
अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी जेपी सैयाम ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं अध्यक्ष स्वीप जिला पंचायत को आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 दीवार लेखन के माध्यम से प्रचार-प्रसार कराने के संबंध में आयोग से प्राप्त पत्र में दिए गए निर्देशानुसार समस्त कार्रवाई कर तत्पश्चात किए गए दीवार लेखन कार्यों का उपयोगिता प्रमाण पत्र आयोग को भेजकर निर्वाचन कार्यालय को भी अवगत कराएं।
ऑटो रिक्शा के पीछे फ्लेक्स के माध्यम से किया जाए प्रचार-प्रसार
अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी जेपी सैयाम ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं अध्यक्ष स्वीप जिला पंचायत को आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 ऑटो रिक्शा के पीछे बिनाइल/ फ्लैक्स के माध्यम से प्रचार प्रसार कराने के संबंध में आयोग से प्राप्त पत्र में दिए गए निर्देशानुसार समस्त कार्रवाई कर उपयोगिता प्रमाण पत्र आयोग को भेजकर निर्वाचन कार्यालय को भी अवगत कराएं।