शा. उत्कृष्ट उमावि क्र. एक में नि:शुल्क साइकिल वितरण कार्यक्रम आयोजित
भिण्ड, 21 जुलाई। बच्चे हमारे देश की धरोहर हैं, इनकी परवरिश कर सुविधाएं मुहैया कराना शासन सहित हम सबकी जिम्मेदारी है। यह बात शुक्रवार को शा. उत्कृष्ट उमावि क्र.एक भिण्ड में सत्र 2022-23 की नि:शुल्क साइकिल वितरण के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित नगर पालिका भिण्ड की अध्यक्षा वर्षा अमित वाल्मिक ने कही।
विशेष अथिति के रूप में मौजूद विधायक प्रतिनिधि सुनील वाल्मिक ने कहा कि बच्चे देश के भविष्य हैं, यदि बच्चे पढ़ेंगे तो निश्चित ही हमारे प्रदेश और राष्ट्र का विकास होगा। मप्र शासन ने छात्रों और जनता के कल्याण की कई योजनाएं लागू की है, उनका हमे लाभ लेना चाहिए।
अध्यक्षता कर रहे प्राचार्य पीएस चौहान ने बताया कि यह पिछले साल के 75 छात्र-छात्राओं को साइकिल बांटी जा रही हैं, जो दूर दराज से स्कूल आते है। उन्हें आने जाने की सुविधा के लिए शासन ने यह योजना चालू की है। इस वर्ष से साइकिल के लिए 4500 रुपए सीधे छात्रों के खाते में ट्रांसफर किए जाएंगे। इस दौरान शिक्षक मनोज सिंह कुशवाह, रासेयो प्रभारी डॉ. धीरज सिंह गुर्जर, घनश्याम राठौर, एसके जैन, मधु शर्मा सहित छात्र-छात्राएं मौजूद थे।