गोहद पुलिस ने पांच चोरों को किया गिरफ्तार, चोरी का माल बरामद

भिण्ड, 20 जुलाई। गोहद पुलिस थाना क्षेत्र में हो रही चोरियों पर अंकुश लगाने एवं चोरों को पकडने के लिए बनाई गई पुलिस टीम द्वारा पांच चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी गए माल को बरामद किया है।
जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी गोहद राजकुमार शर्मा के निर्देशन एवं उप निरीक्षक ध्यानेन्द्र सिंह के नेतृत्व में थाना पुलिस टीम ने गोहद थाने में धारा 457, 380 भादंवि के तहत दर्ज अपराध क्र.60/23 सेमसंग कंपनी की एक एलईडी, चांदी की करधौनी, चांदी के गुच्छे दो, पीतल की तम्हेडी, एक चमचा बरामद किया गया है। धारा 457, 380 भादंवि के तहत दर्ज अपराध क्र.83/23 में सोने की दो ओम, चांदी की एक जोडी पायलें, 32 हजार रुपए की नगदी तथा आम्र्स एक्ट के तहत दर्ज अपराध क्र.282/23 में 315 बोर का देशी कट्टा एवं एक जिंदा कारतूस जब्त किया गया है। इन मामलों में थाना पुलिस टीम ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर हवालात पहुंचा दिया है।