भिण्ड, 16 जुलाई। कांग्रेस समाज कल्याण प्रकोष्ठ भिण्ड के जिलाध्यक्ष एवं संभागीय प्रभारी ग्वालियर राजीव कांकर मेहगांव विधानसभा के अमायन क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों में सतत जनसंपर्क कर प्रतिष्ठित लोगों से मुलाकात की, साथ ही शोक संतृप्त परिवारों में पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त की।
कांग्रेस नेता राजीव कांकर ने 21 जुलाई को ग्वालियर में प्रियंका गांधी की होने वाली विशाल जनसभा जिसमें संभाग और प्रदेश के सभी मुख्य नेतागण उपस्थित रहेंगे, उसमे अधिक से अधिक संख्या में आमजन को पधारने की सभी क्षेत्रवासियों से अपील की एवं कमलनाथ के पांच मुख्य वादों से भी सभी ग्रामीणों को अवगत कराया। जिसमें 100 यूनिट बिजली माफ, 200 यूनिट हाफ, नारी सम्मान योजना में महिलाओं को 1500 रुपए हर महीने, गैस सिलेण्डर केवल 500 रुपए में, किसानों का कर्ज माफ एवं पुरानी पेंशन योजना लागू करने संबंधित जानकारी सभी क्षेत्रवासियों को दी।