भिण्ड, 07 जुलाई। इंडियन ऑयल कॉपरेशन लिमिटेड द्वारा न्यू आरओ के तहत जिले में सर्वाधिक पेट्रोल-डीजल का विक्रय करने पर मौ रोड कैची की पुलिया के पास स्थित मां संतोषी फ्यूल स्टेशन को सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने वेस्ट परफॉर्मिंग पुरुस्कार से समानित किया गया है। ग्वालियर स्थित होटल सुरुचि में आयोजित कार्यक्रम में यह अवार्ड पेट्रोल पंप संचालक पुष्पेन्द्र-मलखान सिंह सिह गुर्जर को इंडियन ऑयल कार्पोरेशन के संभागीय अधिकारी राजीव विश्वास द्वारा शील्ड प्रदान की गई।
इस अवसर पर संचालक पुष्पेन्द्र मलखान सिंह गुर्जर ने कहा कि इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड परिवार के परस्पर सहयोग व ग्राहकों के हमारे प्रति विश्वास ने हमें लक्ष्य प्राप्त करने में हमारी वैशाखी बने। हमारा एक ही सिद्धांत है सही माप व बाजिब दाम, जो हमारा दृण संकल्प है।