नई शिक्षा नीति के विरोध में एनएसयूआई करेगी विधानसभा का घेराव

भिण्ड, 04 जुलाई। एनएसयूआई द्वारा विधानसभा के घेराव के संबंध में जानकारी देने राहुल भदौरिया के निज निवास गांधी रोड मेहगांव पर प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया। जिसमें जिला प्रभारी शिवराज यादव, युवा नेता राहुल भदौरिया, एनएसयूआई भिड के जिलाध्यक्ष अंकित तोमर, पिछडावर्ग के जिलाध्यक्ष लायक सिंह गुर्जर, आईटी सेल भिण्ड के अध्यक्ष शिशुपाल सिंह भदौरिया ने सामूहिक रूप से बताया कि भाजपा की मप्र सरकार द्वारा शिक्षा नीति बदलाव को लेकर एनएसयूआई मप्र विधानसभा का घेराव करेगी। जिसमें मप्र के समस्त एनएसयूआई पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता शामिल रहेंगे। सभी जिलों में एनएसयूआई जिलाध्यक्ष अपने-अपने जिले में विधानसभा घेराव को लेकर तैयारियों में जुट गए हैं। इस मौके पर रोहित शुक्ला, भोले गुर्जर, आनन्द भदौरिया, अंशुल शुक्ला, आशीष ओझा, अंशु भदौरिया, छोटू सिकरवार आदि मौजूद रहे।