विद्यार्थियों ने सीखो कमाओ योजना का लाइव प्रसारण देखा

भिण्ड, 04 जुलाई। मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा मंगलवार को रवीन्द्र भवन भोपाल में सीखो कमाओ योजना पोर्टल का आरंभ किया गया। जिसका शा. महाविद्यालय आलमपुर में जनभागीदारी समिति अध्यक्ष कल्याण सिंह कानूनगो (कौरव) के मुख्य आतिथ्य में लाइव प्रसारण किया गया। कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय के करीब 400 विद्यार्थी फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर से जुडे हुए थे। तो वहीं महाविद्यालय में उपस्थित विद्यार्थियों ने भी कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देखा। इस अवसर पर महाविद्यालय समस्त स्टाफ उपस्थित था। देश में यह पहला मौका जहां बेरोजगार सीखेंगे और कमाएंगे। प्रदेश सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना के अंतर्गत 18 से 19 वर्ष तक के युवा जो मप्र के निवासी आवेदन कर सकते हैं। कक्षा 12वीं पास को आठ हजार रुपए, आईटीआई पास को 8500 रुपए, डिप्लोमा धारक को नौ हजार रुपए और स्नातक तथा उच्च शिक्षा प्राप्त युवाओं को 10 हजार रुपए प्रति माह स्टाइपेंड मिलेगा।