भाजयुमो ने आलमपुर में निकाली बाईक रैली

भिण्ड, 04 जुलाई। भाजपा प्रदेश नेतृत्व के आव्हान पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केन्द्र सरकार के नौ वर्ष को पूर्ण होने पर भाजपा संगठन द्वारा बाइक रैली एवं महा जनसंपर्क अभियान चलाया गया। जिसके तहत विभिन्न कार्यक्रम जिला, मण्डल, शक्ति केन्द्र एवं बूथ पर आयोजित किए गए।
आलमपुर में मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी युवामोर्चा द्वारा नगर आलमपुर में मण्डल अध्यक्ष गौरव दीबोलिया की अध्यक्षता में बाइक रैली और महा जनसंपर्क अभियान किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रोमेश महंत के अलावा भाजयुमो के जिला कोषाध्यक्ष जयंत किरार, विधानसभा संयोजक नवल किशोर मिश्रा, मण्डल उपाध्यक्ष हेमंत सिंह कौरव, महामंत्री श्रीवर्धन दुबे, मण्डल उपाध्यक्ष नितिन मिश्रा, युवा नेता शिवम चतुर्वेदी, धर्मेन्द्र राठौर, सूर्यप्रताप सिंह राठौर, वार्ड नौ के पार्षद राजीव रायकवार, जयेन्द्र रायकवार, कल्याण परिहार, प्रदीप, ऋषभ, वीरू, अभिषेक पुरोहित, तरुण, आशुतोष, हरेन्द्र परिहार, रोहित मिश्रा, मनीष मिश्रा, शुजात अली, अनिल चौधरी सहित भारतीय जनता युवामोर्चा के सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।