सभी विकास खण्डों में कराई प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता
भिण्ड, 03 जुलाई। भारतीय रिजर्व बैंक वित्तीय साक्षरता को बढ़ावा देने के लिए देशभर में बच्चों के बीच विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित करवाता है। जिसका उद्देश्य प्रतियोगिता के माध्यम से बच्चों को वित्तीय जानकारी देना है। यह जानकारी रिजर्व बैंक के अधिकारी अक्षय गुप्ता, जिला शिक्षा कार्यालय के प्रतिनिधि सत्यभान भदौरिया, एलडीएम प्रताप सिंह एवं सेंट्रल बैंक के मुख्य प्रबंधक ने संयुक्त रूप से दी।
उन्होंने बताया कि रिजर्व बैंक द्वारा यह प्रश्नोत्तरी स्पर्धा बच्चों के लिए हर जिले में कराई जा रही है जिससे बच्चे भी वित्तीय जानकारी रख सकें। जिले के सभी ब्लॉक स्तर पर प्रतियोगिताओं का आयोजन 15 जून को किया गया था, जिनमें प्रथम एवं द्वितीय स्तर की टीमों को सोमवार को जिले स्तर की प्रतियोगिता हेतु जिला शिक्षण संस्थान डाइट में पांच चरणों की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में विभिन्न स्तरों के लिखित एवं ओरल प्रश्न प्रतिभागियों से पूछे गए। अंत में चयनित शा. विद्यालय रौन की टीम को राज्य स्तर की प्रतियोगिता के लिए विद्यार्थी अमित बघेल एवं स्नेहा ओझा को चयनित किया गया। सभी विजेता टीमों को क्रमश: 10 हजार, 7500 एवं पांच हजार रुपए के पुरस्कार के साथ अन्य गिफ्ट एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए।