भिण्ड, 03 जुलाई। मेरा बूथ सबसे मजबूत अभियान के तहत भाजपा मण्डल गोरमी के कार्यकर्ताओं ने नगर के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर स्वछता अभियान चलाया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि अल्पकालीन विस्तारक मनीष अवस्थी एवं विशेष अतिथि के रूप में जिलामंत्री राजकुमार जैन, मण्डल अध्यक्ष सुभाष थापक मौजूद थे।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि मनीष अवस्थी ने कहा कि हम सब लोगों को अपने आस-पास हमेशा स्वच्छता रखना चाहिए, स्वच्छता रखने से बीमारियां दूर होती हैं। हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वच्छता अभियान चलाकर देश में नई जागृति पैदा की है। कार्यक्रम में मण्डल महामंत्री निर्मल आर्य, दिनेश यादव, मोनू शर्मा, अजय नामदेव, राहुल कटारे, राजीव श्रीवास्तव आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।