गोरमी पुलिस ने आरोपी के कब्जे से बरामद की 12 बोर की बंदूक
भिण्ड, 03 जुलाई। पुलिस अधीक्षक भिण्ड मनीष खत्री एवं एएसपी कमलेश कुमार खरपूसे तथा एसडीओपी मेहगांव आरकेएस राठौर के मार्गदर्शन में गंभीर अपराध घटित करने वाले आरोपियों की धरपकड अभियान के तहत गोरमी थाना पुलिस ने ग्राम परोसा में हत्या का प्रयास करने वाले आरोपी को मय हथियार 12 बोर की बंदूक के साथ 18 घण्टे के अन्दर परोसा के बीहड से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
जानकारी के अनुसार रविवार को थाना गोरमी अंतर्गत ग्राम परोसा में रुपयों के हिसाब किताब के ऊपर से आरोपी ने संतोष उर्फ सत्तू पुत्र जाहर सिंह भदौरिया को जान से मारने की नीयत से 12 बोर की बंदूक से गोली मार दी, जो संतोष के सीने में लगी। जिस पर से थाना गोरमी में अपराध क्र.180/22 धारा 307, 294 भादंवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। घटना स्थल पर एसडीओपी मेहगांव भी पहुंचे, जिन्होंने दो टीमें बनाकर आरोपी की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया। थाना गोरमी पुलिस द्वारा मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी के मिलने वाले संभावित स्थान, रिश्तेदारी अम्बाह, पोरसा व आस-पास के क्षेत्र में दविश दी गई। दौराने विवचना मुखबिर की सूचना पर से सोमवार को आरोपी को मय फोर्स के घेराबंदी कर ग्राम कोट परोसा में माता मन्दिर के पास बीहड से गिरफ्तार किया गया तथा आरोपी से पूछताछ कर उसकी निशानदेही घटना में प्रयुक्त 12 बोर की एक बंदूक मय 12 बोर का एक खाली खोला बरामद किया गया। प्रकरण में एक आरोपी अभी फरार है, जिसे शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
सराहनीय भूमिका
आरोपी की गिरफ्तारी में गोरमी थाना प्रभारी निरीक्षक बृजेन्द्र सिंह सेंगर, उपनिरीक्षक सुधाकर सिंह तोमर, मनीराम नादिर, सउनि देवेन्द्र सिंह भदौरिया, दीपक तोमर, प्रधान आरक्षक मनीष, जितेन्द्र सिंह, कौशलेन्द्र सिंह, आरक्षक पंकज शुक्ला, योगेन्द्र सिंह की सराहनीय भूमिका रही।