वार्ड 14 में 11 लाख की लागत से बनने वाले नाले का हुआ भूमिपूजन

घरों में भर रहे बरसात के पानी से लोगों को मिलेगी निजात

भिण्ड, 03 जुलाई। नगर परिषद मालनपुर के वार्ड क्र.14 में वार्ड वासियों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए पार्षद पुत्र द्वारा नवीन नाले की स्वीकृति कराई गई जो कि वार्ड में प्रथम बडी समस्या है। बरसात का पानी लोगों के घरों में जाने से हर साल काफी परेशानियों का सामना उठाना पडता है। इसी को ध्यान में रखते हुए पार्षद ने 290 मीटर की लंबाई और तीन फुट चौडाई के नाले का नगर परिषद उपाध्यक्ष जितेन्द्र गुर्जर व पार्षद पुत्र द्वारा भूमि पूजन किया गया। इसके बनने से बरसात के मौसम में जो 30 से 40 घर में बरसात का पानी भर जाता था इस नाले के बनने से लोगों को परेशानी से निजात मिलेगी। इस मौके पर नगर परिषद कर्मचारी कौशलेन्द्र कुशवाह, विनोद जैन, विष्णु गौड और वार्ड वासी उपस्थित रहे।