ईद को लेकर मालनपुर थाने में शांति समिति की बैठक आयोजित

भिण्ड, 27 जून। मुस्लिम भाइयों के त्यौहार ईद को लेकर मालनपुर थाना प्रभारी डॉ. संतोष यादव ने क्षेत्र के चुनिंदा लोगों को बुलाकर शांति समिति की बैठक का आयोजन किया।
थाना प्रभारी संतोष यादव ने कहा कि हमें एक दूसरे के त्यौहार सांप्रदायिक सौहार्द के सहयोग की भावना के साथ मनाने चाहिए। असामाजिक तत्वों का कोई धर्म नहीं होता, हम सभी को असामाजिक तत्वों पर नजर रखनी चाहिए और संदिग्ध व्यक्ति पर नजर आए तो उसकी तुरंत सूचना पुलिस को देनी चाहिए और उन्होंने सभी क्षेत्रवासियों से कहा है कि ईद पर भाईचारे के साथ मिलजुल कर त्योहार मनाएं और एक-दूसरे के त्यौहार में अपना योगदान दें तथा शांति बनाए रखें। शांति समिति की बैठक में पूर्व उपसरपंच धनंजय शर्मा, सोबत खान, पार्षद अनिल शर्मा, पूरन प्रजापति, लालजी भदौरिया, शैलू गुर्जर, एसआई बलबंत यादव, ठेकेदार धनंजय शर्मा, पार्षद हेमसिंह, नौशाद खान, जिन्ने खान आदि गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।