भिण्ड, 27 जून। पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री, एएसपी कमलेश कुमार खरपूसे तथा एसडीओपी मेहगांव आरकेएस राठौर के निर्देशन में मेहगांव थाना परिसर में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें थाना प्रभारी ओमप्रकाश मिश्रा, तहसीलदार रंजीत सिंह कुशवाह, नप सीएमओ मनोज शर्मा, एसआई परशुराम अहिरवार, नप एकाउण्टेंट अतुल कुमार खन्ना, गणमान्य नागरिक, व्यापारी एवं पत्रकार उपस्थित रहे।
शांति समिति की बैठक में थाना प्रभारी ओमप्रकाश मिश्रा ने मेहगांव में यातायात व बाजार व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित बनाए रखने के लिए सभी जनसाधारण से सहयोग की अपेक्षा की बात कही। साथ ही बकरीद के त्योहार को लेकर सभी को समझाइश देते हुए कहा कि अपने त्योहार को शांति पूर्वक हर्षोल्लास के साथ मनाएं। किसी भी प्रकार की अनावश्यक सामग्री को इधर उधर फैलाएं या न फेंकने की कोशिश करें। अनावश्यक सामग्री को यथाशीघ्र यथोचित स्थान पर दफन करते हुए त्योहार को हर्षोल्लास पूर्वक मनाते हुए सभी के साथ भाईचारे को बढ़ावा दें।