आधार कार्ड बनाने के लिए मालनपुर वासी हो रहे परेशान

ग्वालियर या गोहद जाकर बनवाना पड़ रहा है आधार कार्ड

भिण्ड, 25 जून। आधार कार्ड की अनिवार्यता लोगों को हर जगह पड़ रही है, जैसे कि बैंक खाता खोलना हो और मोबाइल नंबर लिंक तक के लिए आधार कार्ड की जरूरत है। लेकिन मालनपुर नगर में आधार कार्ड केन्द्र नहीं होने से स्थानीय निवासियों को 20 किमी ग्वालियर और मोबाइल नंबर लिंक करना हो या पता अपडेट के लिए गोहद जाना पड़ रहा है। जिससे लोगों को परेशानी का सामना उठाना पड़ रहे है। नगर में एक भी आधार केन्द्र की मशीन संचालित नहीं है, जो मशीन संचालित हो रही थी कुछ दिनों से वही बंद हो गई। जब मशीन संचालक से पूछा तो उसने बताया कि हमारा टेंडर पूरा हो गया है।
मशीन संचालक ने बताया कि ऊपर से केवल 18 साल की उम्र तक ही आधार बनाए जा रहे हैं, उसके ऊपर के लोगों को आधार कार्ड बनवाने के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है, नया आधार कार्ड बनवाना हो या फिर अपडेट कराना हो इसके लिए मुसीबत झेलनी पड़ रही है। आधार कार्ड बनवाने के लिए लोगों को जिस जगह आधार कार्ड बनते थे चक्कर लगाकर मायूस होकर लौट रहे हैं। क्योंकि आधार कार्ड सेंटर बंद हो चुका है, जो कि बीएसएनएल ऑफिस में खुला हुआ था। मालनपुर नगर की आबादी लगभग 18 से 19 हजार है। इन सभी लोगों को नए आधार कार्ड बनवाने या पुराना अपडेट कराना हो उसके लिए इस उमस भरी गर्मी में 20 किमी ग्वालियर एवं गोहद जाकर परेशान होना पड़ रहा है।
आधार कार्ड की जरूरत
सरकार द्वारा निकाली जा रही योजनाओं में आधार कार्ड अति आवश्यक है। जैसे कि लाडली बहना योजना इसमें कई महिलाओं की आधार कार्ड नहीं बने, अब तक उन महिलाओं को इस योजनाओं का लाभ नहीं मिल सकेगा है एवं स्कूल में दाखिला से लेकर बैंक खाता तक हर जगह आधार कार्ड की जरूरत रहती है। आलम यह है कि कई लोगों के आधार कार्ड गुम हो गए हैं। स्थानीय निवासी राजू सिंह ने बताया कि हमने किसी कारणवश आधार कार्ड नहीं बना पाया, अब हमें आधार कार्ड बनवाने के लिए परेशान होना पड़ रहा है।

इनका कहना है-

हमें आपके द्वारा जानकारी प्राप्त हुई है, कल ही हम आधार कार्ड केन्द्र वाले को बुलाकर उसका निराकर कराते हैं।
शुभम शर्मा, एसडीएम गोहद