किसान कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन
भिण्ड, 23 जून। बिजली की अघोषित कटौती एवं बढ़े हुए बिलों में सुधार करने सहित सात सूत्रीय मांग को आगामी 30 जून को सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक मेहगांव तहसील कार्यालय के सामने किसान कांग्रेस कमेठी भिण्ड द्वारा धरना और प्रदर्शन किया जाएगा। जिसकी तैयारी को लेकर किसान कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष गजेन्द्र सिंह भदौरिया ने राज्यपाल के नाम एसडीएम मेहगांव को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में अवगत कराया गया है कि मेहगांव तहसील में हो रहे भ्रष्टाचार और जनसमस्याओं के निराकरण के लिए जिला किसान कांग्रेस कमेटी भिण्ड द्वारा मेहगांव तहसील के सामने 30 जून को धरना प्रदर्शन और आंदोलन किया जाएगा। अगर 10 जुलाई तक सात सूत्रीय मांगें पूरी नहीं की गईं तो दस जुलाई से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठूंगा। जब तक सात सूत्रीय मांगों का निराकरण नहीं हो जाता, तब तक धरना आंदोलन व भूख हड़ताल जारी रहेगी। ज्ञापन में मांग की गई है कि बिजली की अघोषित कटौती बंद की जाए। बिजली के बढ़े हुए बिलों में सुधार कराया जाए। कमलनाथ की 15 माह की कांग्रेस सरकार में गौवंश के लिए लाखों रुपयों से बनाई गई गौशालाओं को चालू कराया जाए और इसमें हुए भारी भ्रष्टाचार की उच्च स्तरीय जांच कराई जाए। मेहगांव, गोरमी, अमायन, रौन के शासकीय स्वास्थ्य केन्द्रों पर डॉक्टर और महिला डॉक्टर और स्टाफ नर्स पर्याप्त न होने के कारण मरीजों को भिण्ड व ग्वालियर रैफर कर देते हैं। इसलिए अस्पतालों में पर्याप्त स्टाफ की व्यवस्था की जाए। भिण्ड जिले व मेहगांव तहसील मं किसानों की जमीन को आज तक ऑनलाइन नहीं किया गया है, इसमें अधिकारी और कर्मचारी आए दिन किसानों को परेशान करते रहते हैं और उसमें भारी भ्रष्टाचार किया जा रहा है, इसे बंद किया जाए। मेहगांव मण्डी प्रांगण में किसानों के लिए ठण्डा पानी और सस्ते भोजन की व्यवस्था की जाए और मण्डी प्रांगण में ही व्यापारियों, किसानों के गल्ले की तौल व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए। मेहगांव तहसील में सालों से जमे हुए भ्रष्ट अधिकारी और कर्मचारियों को हटाकर अन्यत्र पदस्थ किया जाए और भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाया जाए।
किसान कांग्रेस के जिलाध्यक्ष गजेन्द्र सिंह भदौरिया ने बताया कि सात सूत्रीय मांग को लेकर 30 जून को सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक मेहगांव तहसील कार्यालय के सामने किसान कांग्रेस कमेठी भिण्ड द्वारा धरना और प्रदर्शन किया जाएगा। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश गुर्जर व अन्य वरिष्ठ कांग्रेस पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। उन्होंने किसानों एवं आमजन से अपनी की है कि आप अपनी समस्याओं का आवेदन बनाकर धरना स्थल पर पहुंचे, आपकी समस्या सुलझाने का काम किसान कांग्रेस कराएगी।