समय-सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक आयोजित
भिण्ड, 20 जून। समय-सीमा पत्रों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार भिण्ड में आयोजित की गई। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत मनोज कुमार सरियाम, एसडीएम भिण्ड-अटेर उदय सिंह सिकरवार, एसडीएम गोहद शुभम शर्मा, एसडीएम मेहगांव वरुण अवस्थी, एसडीएम लहार नवनीत कुमार शर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने बैठक में सीएम हेल्पलाइन की विभागवार विस्तृत समीक्षा करते हुए सभी विभागों को लंबित शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निराकरण समय-सीमा में करना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने गत 10 से 31 मई तक चलाए गए जनसेवा अभियान को सफलता पूर्वक संपन्न कराने पर प्रसन्नता जाहिर की। उन्होंने सामान्य निर्वाचन संबंधी महत्वपूर्ण गतिविधियों के संबंध में चर्चा कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने बारिश के मौसम को दृष्टिगत रखते हुए बाढ़ आपदा प्रबंधन के संबंध चर्चा कर सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण करने निर्देश दिए। उन्होंने मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना, जल जीवन मिशन, अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस, सामान्य निर्वाचन संबंधी महत्वपूर्ण गतिविधियां सहित अन्य समय सीमा संबंधी महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर विस्तार से समीक्षा की।