सीएमएचओ ने किया गोहद अस्पताल का निरीक्षण

भिण्ड, 20 जून। दमतोड़ चुकी स्वास्थ्य सुविधाओं को आंखों से देखने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी और एसडीएम गोहद सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचे। उन्होंने जनरल वार्ड, प्रसूतिग्रह, एनआरसी, ओपीडी का निरीक्षण किया। यहां पंखे, कूलर फुंके हुए थे, बिजली के तार लटक रहे थे, बोर्ड भी उखड़े हुए थे, एक्सरा डिजिटल मशीन खराब पड़ी हुई थी, सफाई कर्मचारियों को वेतन न मिलने से हड़ताल पर थे।
यहां मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भिण्ड डॉ. यूपीएस कुशवाह ने बताया कि गोहद अस्पताल में कार्यरत सफाई कर्मचारी जिन्हें वेतन न मिलने से हड़ताल पर थे, उनके संबंधित एंजेसी से बात कर उनके वेतन का भुगतान किया गया है। गोहद अस्पताल में अल्ट्रा साउण्ड मशीन संचालन करने वाले डॉ. अमृत राजे के दो वर्ष के अवकाश पर होने के कारण पद रिक्त है, वे पूरे जिले में एक ही डॉक्टर थे। अल्ट्रा साउण्ड की व्यवस्था के लिए वरिष्ट अधिकारियों को पत्र लिखा जाएगा, डिजिटल एक्सरा मशीन जो कि खराब थी उसकी वैकल्पिक व्यवस्था की गई है। सीबीएमओ पद पर डॉ. वासुदेव शिकारिया की नियुक्ति के बाद व्यवस्था सुगम नहीं हो पा रही थी, इसलिए गोहद सीबीएमओ पद पर अब डॉ. आलोक शर्मा भी कार्य देखेंगे।